लखनऊ में फर्जी एसओजी टीम गिरफ्तार।
गोमतीनगर पुलिस को मिली सफलता।
1 years ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ । नकली पुलिस टीम बनकर 6 लोगो का गैंग करता था लोगो से ठगी । लखनऊ मे पुलिस टीम बनकर तमंचा लगा के लोगो से ठगी करने वाले गैंग को किया अरेस्ट । गोमतीनगर पुलिस और पूर्वी जोन की क्राइम टीम ने 4 लोगो को किया गिरफ्तार ।
सरगना समेत 4 फ़र्ज़ी पुलिसकर्मियों को किया गया अरेस्ट-
पुलिस ने विशाल कुमार, रामबहादुर, राम प्रसाद और अंजनी कुमार को किया अरेस्ट। निवेश के नाम पर पैसा लेकर डबल करने का गिरोह भी चला थी फ़र्ज़ी SOG टीम का गिरोह
कभी-कभी खुद को क्राइम ब्रांच की टीम के सदस्य बताते थे ठग-
ठगों के कब्ज़े से 30 चिल्ड्रन बैंक की गड्डिया 500-500 रूपये के नोट की साइज के और 8 गड्डी जिनके ऊपर 500 रूपये का असली नोट लगा अन्य नोट चिल्ड्रन बैंक के लगे बरामद हुए।
ठगों के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ।