लखनऊ में दबंगों का तांडव, लाठी डंडे से पीटा
मां हुई घायल, बोले फिर आयेंगे।
1 months ago
Written By: विपिन यादव
लखनऊ। मुख्यालय में खुलेआम गुंडई का मामला सामने आया है। तीन भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा गया। इस दौरान जब उनकी मां बचाने आईं तो उन्हें भी लाठी से मारा। इतना ही नहीं, जाते हुए धमकी दी कि तुम सबको फिर मारेंगे। इस पर करीब 500 लोगों ने थाने पहुंचकर वहां हंगामा कर दिया।
पूरा मामला बिजनौर थाना क्षेत्र के परवर पश्चिम गांव का है। पिटाई के बाद पीड़ित तीनों भाइयों में से दो की हालत गंभीर है। मामला जानकारी में होने पर कुछ BJP कार्यकर्ता भी ग्रामीणों के साथ थाने पहुंच गए। सैकड़ों लोगों ने बिजनौर थाना घेरकर जमकर नारेबाजी की। आरोप लगाया कि पुलिस FIR दर्ज नहीं कर रही है।
यह है पूरा मामला-
परवर पश्चिम निवासी परवेश ने बताया कि गुरुवार शाम करीब 6 बजे वह अपने भाइयों सर्वेश और उमेश के साथ प्राथमिक विद्यालय के पास अपनी चाट और अंडे की दुकान पर बैठे थे। इसी दौरान गांव के शिवकुमार सिंह, कृष्ण कुमार सिंह उर्फ केके सिंह, रामकुमार सिंह, विष्णु कुमार, विक्की सिंह, पुष्पेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, बृजेश, अनिकेत सिंह और कौशल कनौजिया सहित उनके कई अन्य साथी लाठी-डंडे और तमंचे लेकर वहां पहुंचे।
उन्होंने धमकी दी कि बिना गुंडा टैक्स दिए दुकान नहीं लगाने दी जाएगी। जब तीनों भाइयों ने इसका विरोध किया, तो आरोपियों ने उन पर हमला कर दिया। मारपीट में सर्वेश कश्यप और उमेश गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गए। बिजनौर थाना पुलिस ने इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कर ली है और मामले की जांच कर रही है। गांव में केके को ही ग्राम प्रधान कहते हैं जबकि ग्राम प्रधान सर्वेश रावत हैं। रावत को प्रधानी के बारे में कुछ नहीं पता, सारा काम देखते हैं।