लखनऊ को दिवाली गिफ्ट, सड़कों पर दौड़ेगी डबल डेकर बस ।
इलेक्ट्रॉनिक होगी डबल डेकर बस।
6 days ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। लखनऊ की पहली इलेक्ट्रिक डबलडेकर बस अब दिवाली से पहले सड़कों पर उतरने की तैयारी में है। महीनों से खड़ी यह बस आखिरकार मंगलवार को कमता चौराहे से अयोध्या तक सफल ट्रायल रन के लिए दौड़ी। ट्रायल के दौरान बस में तकनीकी और संचालन से जुड़ी सभी जांचें की गईं, जो सफल रहीं।
रोडवेज अफसरों के मुताबिक, अब बस को जल्द ही यात्रियों के लिए चालू किया जाएगा। पहले चरण में इसे लखनऊ से अयोध्या रूट पर उतारा जाएगा। फिलहाल चार्जिंग स्टेशन की अस्थायी व्यवस्था की जा रही है ताकि दीपावली के बाद बस नियमित संचालन में आ सके।
लखनऊ की सड़कों पर डबलडेकर इलेक्ट्रिक बस दौड़ने से यात्रियों को नया अनुभव मिलेगा और पब्लिक ट्रांसपोर्ट को पर्यावरण के अनुकूल विकल्प भी मिलेगा।