योगी राज में महिला का शोषण, पुलिस देख रही तमाशा।
सदर थाने की पुलिस बनी तमाशबीन।
1 months ago
Written By: सुहेल सिद्दीकी
सिद्धार्थनगर। योगीराज मे सदर महिला का हो रहा शोषण, महिला हक की बड़ी बाते करने वाले जिम्मेदार मौन..
सिद्धार्थनगर मे सदर मे अकेली महिला का जीना हुआ दुभर, आये दिन महिला के साथ गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते है शहर के कुछ युवा, महिला की शिकायत पर भी थानाध्यक्ष सदर मौन, किसी बड़ी अनहोनी होने पर ही हिलेंगे सदर थानाध्यक्ष।
बताते चले सदर थाने से महज चंद कदम की दूरी पर ही मार्केट मे किराये पर एक अकेली महिला जो अपने बच्चों के साथ रहती है जिनका नाम सीमा चौधरी है रात एक बजे शहर के ही कुछ लडको ने जिनका नाम गौरव पुरानी नौगढ़, विशाल पंडित भीमापार, अन्नू जायसवाल नौगढ़ मनीष सहानी पेट्रोल पंप पिठनी और सोनू पिठनी निवासी इन लोगों ने रात महिला के घर जाकर गाली गलौज किया उसकी बाइक को भी इन मनबढ़ो ने तोड़ दिया एवं जान से मारने की धमकी भी दी जैसा कि वायरल वीडियो मे स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है, सवाल यह ज़ब महिला ने अपनी आपबीती सदर थानाध्यक्ष को बताई तो उन्होंने ने भी इस प्रकरण को गंभीरता से नहीं लिया ऐसे मे सवाल लाजिम है कि महिला हितों की रक्षा करने वाली सरकार और बाबा की पुलिस इस मामले पर चुप क्यो है? अहम सवाल है।