मणिपुर से छुट्टी पर आये सीआरपीएफ जवान सर्वेश यादव की संदिग्ध मौत।
प्रथम दृष्ट्या हार्ट अटैक का हो सकता है मामला।
3 months ago Written By: विपिन यादव
लखनऊ । मणिपुर से छुट्टी पर आए CRPF जवान सर्वेश यादव की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत । मणिपुर की 69वीं बटालियन में तैनात जवान सर्वेश यादव को बंथरा में सड़क किनारे पाया गया बेसुध । बंथरा के नरेरा में रहने वाले जवान को कटी बगिया तिराहे से तकरीबन 450 मीटर दूर कानपुर रोड की पटरी के किनारे पाया गया अचेत। 39 वर्षीय CRPF जवान सर्वेश मूल रूप से सोहरामऊ क्षेत्र स्थित शेखपुर के बताए जा रहे हैं निवासी।हाल -फिलहाल की बात की जाए तो अभी वो बंथरा के नरेरा में कर रहे थे निवास। हार्ट अटैक आने का लगाया जा रहा है अंदेशा,पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी मौत की असली वजह। पत्नी निशा व पीछे छुटे 2 बच्चों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल ।