पुलिस ने जारी किया पटाखा की दुकानों का चिन्हांकन।
54जगहों पर सजेगी दुकान।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। दीपावली के रंगों और रोशनी से पहले लखनऊ प्रशासन ने पटाखों की बिक्री को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। शहर में इस बार 54 जगहों पर 1018 लाइसेंसधारी दुकानों को पटाखे बेचने की अनुमति दी गई है। दुकानदार 17 से 21 अक्टूबर तक यानी 5 दिन तक पटाखे बेच सकेंगे।
वहीं, गुडंबा के बेहटा विस्फोट कांड के बाद पुलिस और प्रशासन दोनों ने अवैध भंडारण करने वालों पर निगरानी और सख्ती बढ़ा दी है। संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) बबलू कुमार ने बताया कि इस बार केवल उन्हीं व्यापारियों को लाइसेंस जारी किया गया है, जो सभी सुरक्षा मानकों पर खरे उतरे हैं। पटाखा बेचने की अनुमति उन्हीं स्थानों पर दी गई है, जिन्हें सुरक्षा के जरूरी उपाय हैं। पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाएगी और अवैध बिक्री या भंडारण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
शहर में इन मैदानों और स्थलों पर लगेंगी पटाखों की दुकानें-
शहर में कई मैदानों में पटाखा मार्केट लगेगी। इनमें चौक के आरएस लान, आलमनगर रेलवे स्टेशन के पास बादशाह खेड़ा, ऐशबाग का रस्तोगी इंटर कॉलेज मैदान, नाका स्थित डीएवी कॉलेज, हजरतगंज का लक्ष्मण मेला मैदान, आलमबाग का भट्टान मैदान, आशियाना का कथावाचक मैदान, निशातगंज का राजकीय इंटर कॉलेज मैदान, काकोरी, पारा, दुबग्गा, मड़ियांव, विकासनगर, इंदिरानगर, जानकीपुरम, सरोजनीनगर, मोहनलालगंज, गोसाईगंज जैसी प्रमुख जगहें शामिल हैं। सभी क्षेत्रों में पटाखा बाजारों की निगरानी के लिए संबंधित थानों और अग्निशमन विभाग की संयुक्त टीमें तैनात रहेंगी।
अवैध भंडारण पर एक्शन मोड में पुलिस-
पिछले कुछ दिनों में पुलिस ने लखनऊ के कई इलाकों जैसे बेहटा, मोहनलालगंज, काकोरी आदि में छापेमारी कर अवैध रूप से रखे गए पटाखों का भंडार पकड़ा है। बरामद सामग्री को मौके पर नष्ट कर जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं।