ट्रक की जोरदार टक्कर में अधेड़ का कटा पैर।
बाईक जलकर हुई खाक
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। लखनऊ में ट्रक ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में वह करीब 50 मीटर तक सड़क पर घिसटता चला गया। उसकी जान तो बच गई, लेकिन एक पैर आधा कटकर अलग हो गया।
टक्कर के बाद बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और घिसटती चली गई। उसमें आग लग गई। हादसे का वीडियो भी सामने आया है। इसमें पैर कटने के बाद घायल ने उठने की कोशिश की, लेकिन गिर पड़ा। हादसे के बाद राहगीर दौड़कर मौके पर पहुंचे और घायल को सड़क पर लिटाया।
सूचना पर पुलिस एम्बुलेंस के साथ पहुंची और उसे गोसाईंगंज अस्पताल भेजा, जहां से PGI ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। हादसा लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर मंगलवार सुबह पूर्वांचल ढाल पर हुआ।
टक्कर मारने के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। हादसे के चलते हाईवे पर जाम लग गया। टाटा कंपनी ट्रक (UP 21 BN 3596) मुरादाबाद का है। घायल की पहचान 70 वर्षीय राम सनेही के रूप में हुई है।