ज्योति बोली पवन सिंह बच्चा चाहते तो
अबाराशन नहीं करवाते।
1 months ago
Written By: सुहेल सिद्दीकी
लखनऊ । भोजपुरी सिंगर पवन सिंह के आरोपों पर उनकी पत्नी ज्योति सिंह ने जवाब दिया। लखनऊ में ज्योति सिंह ने कहा, 'पवन जी ने बच्चे की बात की, तो मैं कहना चाहूंगी कि अगर उनको बच्चा चाहिए होता, तो वो मुझे अबॉर्शन की दवा नहीं खिलाते। एक बार मुझे इस वजह से स्लीपिंग पिल खानी पड़ी थी।'
ज्योति का दावा है कि उन्हें मेंटेनेंस के नाम पर एक रुपया भी नहीं मिला है। लोकसभा चुनाव में सिर्फ साड़ी खरीदने के लिए पैसे मिले थे।
ज्योति सिंह ने पवन सिंह के 2 झूठ गिनाए, कहा-
'मैं पांच तारीख को पवन जी से मिलने लखनऊ पहुंची थी। मैं जब पहुंची, तब वहां पहले से पुलिस नहीं थी। मुझे गार्ड ने मना कर दिया कि आप ऊपर नहीं जा सकती हैं। उसके बाद पुलिस आई। पवन सिंह की ओर से कहा गया कि पुलिस पहले से मौजूद थी। ये झूठ है। मुझसे वहां बदतमीजी हुई।'
ज्योति ने कहा, तनाव में आकर मैंने एक बार 25 स्लीपिंग पिल्स खाई थी, मुंबई में एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। मुझे लगातार बदनाम किया जा रहा है। पहले उन्होंने (पवन सिंह) मेरा इस्तेमाल किया और अब मुझ पर ही इल्जाम लगाया जा रहा है। मैं आज भी तैयार हूं, अपना रिश्ता बचाने के लिए, सब कुछ छोड़ने को तैयार हूं। घर परिवार तक अपना, लेकिन वो मुझे स्वीकार करें।
मैं पीएम मोदी, सीएम योगी, अमित शाह से हाथ जोड़कर अनुरोध करती हूं। पवन जी को सुरक्षा मिल गई और मेरी सुरक्षा का क्या? पवन सिंह के फैंस लगातार मुझे धमकियां दे रहे हैं। मोदी जी, ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। हाथ जोड़कर कहती हूं, मोदी जी मेरा सिंदूर भी बचा लें।