गवर्नर हाउस के नाम पर पांच लाख की ठगी
फर्जी नियुक्ति दिखाकर नौकरी का झांसा।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। राजधानी के वजीरगंज इलाके में रहने वाले मोहम्मद फहीम से दोस्ती कर एक युवक ने गवर्नर हाउस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 5 लाख रुपये ठग लिए। आरोपी ने फर्जी नियुक्ति पत्र दिखाकर एवं पीड़ित के दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दो आईफोन भी फाइनेंस करा लिया।
दिखाया फर्जी लेटर, और वसूले पैसे -
फहीम ने बताया कि आरोपी विवेक यादव ने अगस्त 2023 तक किस्तों में 5 लाख रुपये नगद और ऑनलाइन लिए। रकम लेने के बाद उसने एक नियुक्ति पत्र दिखाया और दावा किया कि उस पर अधिकारी के हस्ताक्षर हैं। लेकिन लंबा समय बीत जाने के बाद भी नौकरी नहीं मिली। जब फहीम ने नियुक्ति पत्र वापस मांगा तो पता चला कि वह फर्जी है।
दो आईफोन फाइनेंस किए
फहीम का आरोप है कि विवेक ने उसके दस्तावेजों का इस्तेमाल कर दो आईफोन फाइनेंस कराए। एक फोन एचडीएफसी बैंक और दूसरा आईडीएफसी फर्स्ट बैंक से 24 महीने की किस्तों पर लिया गया।
खाते में ट्रांसफर कराए पैसे
फहीम ने यह भी बताया कि आरोपी ने रकम का बड़ा हिस्सा अपने बैंक खाते और अपने दोस्त फरहान के खाते में ट्रांसफर कराया। जब उसने पैसे वापस मांगे तो टालमटोल करने लगा। आखिरकार फहीम ने कोर्ट का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।