क्राइम टीम ने आठ साइबर ठगों को किया गिरफ्तार।
चाइना, वियतनाम, वर्मा तक फैला है इनका नेटवर्क ।
1 years ago
Written By: सुहेल सिद्दीकी
लखनऊ। साइबर क्राइम टीम ने 8 ठगों को किया गिरफ़्तार ।
कई राज्यों में टेलीग्राम से कर रहे थे साइबर ठगी देश से डिजिटल अरेस्ट लोगों से हो रही थी ठगी । ठगी करने वाले ठगों का जाल बहुत ही गहरा और चौकाने वाला है। इनके तार विदेशों से जुड़े हैं। टास्क फ्रॉड वर्क फ्रॉम होम के नाम से करोड़ों ठगे चाइनीज, बर्मा,वियतनाम में गैंग तक भेजते थे रकम पकड़े गए आरोपी।DCP क्राइम कमलेश दीक्षित ने प्रेस कांफ्रेंस कर दी जानकारी।