कैसर बाग पुलिस ने 24 घण्टे में किया ह्त्या का खुलासा।
कैसर बाग पुलिस की सक्रियता से पकडा गया हत्यारा।
3 months ago Written By: सुहेल सिद्दीकी
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के कैसरबाग पुलिस ने 24 घंटे के अंदर हत्या किया खुलासा । रोशनी में अपने फ्रेंड उदित जायसवाल के साथ बच्चे को उतारा था मौत के घाट । पुलिस ने दोनों आरोपियों को किया गिरफ्तार भेजा सलाखों के पीछे । DCP पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन में इंस्पेक्टर कैसरबाग को मिली बड़ी सफलता ।