केजीएमयू में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला।
150 से अधिक झोपड़ियां हटाई गई।
1 years ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) परिसर में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई हुई। लगभग 1.38 एकड़ जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया जा रहा है। सोमवार सुबह जैसे ही बुलडोजर पहुंचे, वहां रह रहे लोग अपने बच्चे, बकरियां और सामान गोद में उठाकर भागने लगे।
स्थानीय लोगों का कहना है—“हमारे पास अब घर नहीं है, हम पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं।”
यह KGMU परिसर में अतिक्रमण के खिलाफ पिछले छह महीने में दूसरी बड़ी कार्रवाई है। प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस दिया था, लेकिन जमीन खाली नहीं की गई।
जिस जगह बुलडोजर चले, वह माध्यमिक शिक्षा विभाग की जमीन है। करीब तीन महीने पहले कैबिनेट से प्रस्ताव पास कराकर इसे आधिकारिक रूप से KGMU को हैंडओवर किया गया था। यहां करीब 150 झोपड़ियां बनी हुई थीं।
करीब 6 घंटे तक दो बुलडोजर लगातार चलते रहे और शाम 4 बजे तक सभी झोपड़ियां ध्वस्त कर दी गईं। प्रशासन ने साफ किया है कि कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रहेगी।