आरएसजी अपार्टमेंट में दिन दहाड़े हुई चोरी,
नौकरानी ने रची थी साजिश।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। लखनऊ के विकासनगर सेक्टर-7 स्थित आरएसजी अपार्टमेंट में दिनदहाड़े चोरी की वारदात हुई। शुरुआती जांच में मामला डिलीवरी ब्वॉय बनकर आए बदमाश का लगा, लेकिन पुलिस की पड़ताल में चौकाने वाला सच सामने आया। चोरी की यह साजिश घर में काम करने वाली नौकरानी ने ही अपने परिचित के साथ मिलकर रची थी।
वारदात का तरीका-
अपार्टमेंट निवासी माहिन खान पत्नी शमून खान ने बताया कि 6 अक्टूबर को वे अपनी बुआ के घर ऐशबाग गई हुई थीं। दोपहर करीब 1:30 बजे उनकी नौकरानी शाहजहां ने फोन कर बताया कि दरवाजे की घंटी बजाने पर उसने दरवाजा खोला, तभी एक युवक किसी चीज से उसे बेहोश कर गया। होश आने पर शाहजहां ने देखा कि घर से ज्वेलरी और कैश गायब हैं। उसने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया और बताया कि डिलीवरी ब्वॉय बनकर आया युवक चोरी करके भाग गया।
सीसीटीवी से खुला राज-
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज से साफ हुआ कि आरोपी कुछ ही मिनट में वारदात कर निकल गया, जैसे उसे घर की पूरी जानकारी हो। आमतौर पर लूटपाट में बदमाश समय लगाते हैं, लेकिन यहां ऐसा नहीं था। इससे नौकरानी पर शक गहराया।
सख्त पूछताछ में खुला सच-
कड़ाई से पूछताछ में नौकरानी शाहजहां ने कबूल किया कि उसने अपने परिचित के साथ मिलकर ही चोरी की योजना बनाई और वारदात को अंजाम दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और चोरी गए सामान की बरामदगी की कोशिश में जुटी है।