आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने की छापेमारी।
भेजा जेल।
4 days ago
Written By: सुहेल सिद्दीकी
अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी टीम व थाना ठाकुरगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाही।
लखनऊ। थाना सैरपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 129/2025 में अभियुक्त नवनीत गुप्ता पुत्र सुरेश चंद्र गुप्ता के साथ वांछित सह अभियुक्त मोनू सिंह पुत्र रमेश सिंह निवासी 441/165/01 , हरीनगर, बालागंज, थाना ठाकुरगंज में विजय, आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 09 , अखिलेश कुमार, आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 2, लखनऊ द्वारा मय स्टाफ छापामारी की गई जिसमें विभिन्न ब्रांडो की 24 खाली बोतले,03 खाली हॉफ,01 खाली पौवा,77 QR कोड, एक देशी.315 बोर का तमंचा मिला जिसके क्रम में थाना ठाकुरगंज में धारा 318(4),336(3),338,340(2) BNS और 3/25 आयुध अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कराया गया।