हेट स्पीच मामले में अब्बास अंसारी की याचिका पर एचसी में आज सुनवाई,
एमपी- एमएलए कोर्ट ने सुनाई है दो साल की सजा।
3 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। इलाहाबाद हाईकोर्ट में हेट स्पीच मामले में मऊ से पूर्व विधायक अब्बास अंसारी की याचिका पर आज मंगलवार को सुनवाई होगी।अब्बास ने एमपी-एमएलए कोर्ट की ओर से सुनाई गई दो साल की सजा पर रोक की मांग में याचिका दाखिल की है। न्यायमूर्ति समीर जैन की एकलपीठ मामले की सुनवाई करेगी।
2022 विधानसभा चुनाव में अब्बास अंसारी ने भड़काऊ भाषण दिया था।इस मामले में एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को दोषी करार देते हुए दो साल की सजा सुनाई थी।सजा के बाद अब्बास की विधायकी चली गई।सजा के खिलाफ उनकी अपील को जिला जज मऊ की अदालत ने खारिज कर दी। इसके बाद अब्बास ने हाईकोर्ट में सजा पर रोक लगाने की मांग करते हुए याचिका दाखिल की है।