वीवीआईपी एरिया में चल रहा जिस्मफरोशी का खेल ।
मंत्री आवास के सामने विभव खण्ड स्थित लेमन टू स्पा मे होता है जिस्म का सौदा।
4 months ago
Written By: Auto desk
लखनऊ। लखनऊ के वीआईपी एरिया में चल रहा सेक्स रैकेट का गन्दा खेल। मसाज पार्लर की आड़ में होता है जिस्म फरोशी का गोरखधन्धा। मंत्री आवास के सामने चलता है लेमन टू मसाज पार्लर। मसाज पार्लर में तय होता है दाम, फिर होती है बालाओ की नुमाईश। रकम अदायगी के बाद मनपसंद हसीनाओं के साथ बन्द कमरे में वसूली जाती है रकम। पार्लर के नाम पर जिस्म का किया जाता है सौदा। चन्द सिक्को की खातिर पार्लर की आड़ में चल रहे जिस्म के कारोबार पर आखिर पुलिस क्यों नही डालती नकेल? ।आखिर किसके संरक्षण में चल रहा जिस्मफरोशी का धन्धा?। चल रहे इस सेक्स रैकेट की जवाबदेही किसकी?। क्या पुलिस अंजान है या जानबूझकर बनी मूकदर्शक, या धन उगाही का है मामला ! कई अहम सवाल। इस सम्बन्ध में एसीपी विनय दिवेदी ने कहा कि समय समय पर निरीक्षण किये जाते हैं, मामला संज्ञान में आया है, रेंडम निरीक्षण किया जायेगा, यदि ऐसा होता पाया गया तो सख्त कार्यवाही की जायेगी।