लखनऊ में फर्जी आईएएस बनकर 80 करोड़ की ठगी करने वाला डा0विवेक गिरफ्तार।
नौकरी के नाम पर की गई ठगी।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। लखनऊ पुलिस और सीबीसीआईडी की संयुक्त टीम ने 6 साल से फरार चल रहे ठग को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान डॉ. विवेक मिश्रा पुत्र जे. मिश्रा निवासी शिवपुरी कॉलोनी, बोकारो (झारखंड) के रूप में हुई है।
विवेक खुद को गुजरात कैडर का IAS अफसर बताकर बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देता था। इसी बहाने उसने अब तक करीब 150 लोगों से लगभग 80 करोड़ रुपए ठग लिए।
पीड़ितों ने इस ठगी की शिकायत सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता डॉ. आशुतोष मिश्रा (निवासी विकल्प खंड, लखनऊ) से की थी। उनकी पहल पर 2019 में चिनहट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था।
तब से फरार चल रहे विवेक मिश्रा को गुरुवार को कमता बस स्टेशन के पास से पुलिस ने पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है और पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि उसने ठगे गए पैसों का इस्तेमाल कहां और कैसे किया।