लखनऊ। माडल चाय वाली से मारपीट मामले में हाईकोर्ट का रुख सख्त।
पुलिस कमिश्नर को जांच के आदेश, पुलिस कर्मियों की बढ़ सकती हैमुश्किले।
3 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। लखनऊ के मड़ियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहे पर मॉडल चाय वाली के साथ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। हाई कोर्ट ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए नाराजगी जाहिर की है।
मिली जानकारी के अनुसार, हाई कोर्ट ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को आदेश दिया है कि वे इस मामले की जांच कर 6 हफ्तों के भीतर शपथ पत्र के रूप में रिपोर्ट अदालत में पेश करें। इसके बाद दोषी पाए गए पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त विभागीय और कानूनी कार्रवाई की संभावना बन गई है।मॉडल चाय वाली ने बताया कि 8 जून की रात वह अपनी दुकान पर कुछ काम करवा रही थी। उसी दौरान राम-राम बैंक चौकी के तत्कालीन इंचार्ज आलोक कुमार चौधरी, सिपाही अभिषेक यादव, दुर्गेश कुमार वर्मा और महिला सिपाही किरण ने उसके साथ मारपीट और अभद्रता की। इस घटना को लेकर उसने हाई कोर्ट में याचिका दायर की थी।
कोर्ट ने याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस कमिश्नर को निर्देशित किया है कि जांच पूरी कर 6 सप्ताह के भीतर शपथ पत्र दाखिल करें। दोषी पुलिसकर्मियों पर सख्त कार्रवाई की प्रबल संभावना है