योगी सरकार ने एनकाउंटर के ताजा आंकड़े किए जारी,
अब तक 256 अपराधी हुए ढेर।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ । प्रदेश पुलिस अब तक 256 कुख्यात अपराधियों को मुठभेड़ों में ढेर कर चुकी है, जबकि 5500 से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। सरकार ने इसे “कानून के राज की बड़ी उपलब्धि” बताया है।
पिछले 20 दिनों में एक दर्जन से ज्यादा एनकाउंटर, मेरठ जोन रहा सबसे आगे रही। वाराणसी और आगरा जोन में भी सक्रियता से सिर्फ पिछले 20 दिनों में ही पुलिस ने 12 से अधिक एनकाउंटर किए हैं। इनमें मेरठ जोन ने सबसे ज्यादा अपराधियों को ढेर किया है। वाराणसी जोन दूसरे और आगरा जोन तीसरे स्थान पर हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, मेरठ पुलिस ने अकेले 7 बड़े अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया, जबकि वाराणसी जोन में 3 और आगरा जोन में 2 अपराधी मारे गए।