यूपी में बुलाकर मार देंगे, न्याय मांगो तो दर्ज होते हैं मुकदमे ।
राजा भैया की बड़ी बेटी राघवी सिंह ने लगाया आरोप।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। अब उनकी बड़ी बेटी राघवी सिंह पहली बार सामने आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से गुहार लगाई है।
राघवी ने कहा कि यूपी में अगर कोई न्याय मांगने की कोशिश करता है तो उस पर 10 नए मुकदमे दर्ज हो जाते हैं। आरोप लगाया कि यह सब सीएम योगी के समर्थन और संरक्षण में ही हो रहा है।
उन्होंने बताया कि उनकी मां को उसी यूपी में बुलाया जा रहा है, जहां पहले उन पर गोली चलाई जा चुकी है। जान का खतरा है और जान से मारने की धमकी भी मिल चुकी है। राघवी ने अजय राणा नाम के शख्स पर आरोप लगाया कि उसकी ओर से अयोध्या में परिवाद दाखिल कर फर्जी एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके चलते उनकी मां को 15 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने का वारंट भी जारी हुआ है।
राघवी ने कहा कि इस तरह के फर्जी मुकदमों से उनकी मां को बेवजह परेशान किया जा रहा है और दबाव में लाने की कोशिश की जा रही है।
पिछले एक हफ्ते से सोशल मीडिया पर दोनों पक्षों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। दो दिन पहले ही राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह ने X पर पोस्ट लिखते हुए बेटे को संबोधित किया था- "प्रिय बेटा बड़कू। पूत कपूत सुने हैं, लेकिन माता सुनी न कुमाता। मुझे यह भरोसा नहीं हो रहा है कि वाकई में मेरा कोई बेटा..."
विवाद किस ओर जाएगा, यह अभी साफ नहीं है, लेकिन अब परिवार की बेटी के सामने आने के बाद मामला और गंभीर हो गया है।