युवक एवं महिला मंगल दल को मुख्यमंत्री योगी
ने किया प्रोत्साहित।
1 months ago
Written By: विपिन यादव
लखनऊ। सोमवार को लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन खेल सामग्री का वितरण किया। साथ ही, राष्ट्रीय युवा उत्सव-2025, यूथ पार्लियामेंट-2025 के विजेता प्रतिभागियों का सम्मान भी किया।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सांसद-विधायक खेल स्पर्धा एवं विकासखंड स्तर पर संचालित युवा संवर्धन केंद्रों का शुभारंभ किया। इसके साथ ही, सर्वोत्कृष्ट क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों को प्रशक्ति-पत्र भी प्रदान किए।
मुख्यमंत्री योगी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि खेल, व्यक्ति को स्वस्थ रखने का एक माध्यम है। हमने विगत 3 वर्षों में 500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पदक विजेता खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश पुलिस और विभिन्न विभागों में सरकारी नौकरी उपलब्ध कराई है।