भाई की ससुराल वालों ने दिया जहर,
हालत गम्भीर, चल रहा ईलाज
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। लखनऊ में भाई की ससुरालवालों ने युवक को जहर पिला दिया। मां का कहना है कि बीते 7 अक्टूबर की शाम उसके बेटे रौनक को बड़े बेटे के सास-ससुर ने प्रापर्टी विवाद में जहर पिला दिया। युवक किसी तरह भागकर घर पहुंचा और घटना की जानकारी दी। परिजनों ने तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत में इलाज चल रहा है।
हवेलिया कालोनी डालीगंज निवासी माला गिहार ने बताया कि 7 अक्टूबर की शाम को पड़ोस में रहने वाले रामू, सुशीला, ललिता ने मिलकर बेटे रौनक को जहर पिला दिया। उनके चंगुल से छूटकर बेटा दौड़कर घर पहुंचा। लड़के ने बदहवास हालत में बताया कि जहर पिला दिया है।
ये सुनते ही उसे अस्पताल लेकर गए। अस्पताल जाते वक्त रौनक बार-बार यही कह रहा था कि उसे जहर पिलाया गया है। अस्पताल में पहुंचने पर डॉक्टरों ने बताया कि जहर पूरे शरीर में फैल चुका है। फिलहाल युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। उसे अभी तक होश नहीं आया है।
बड़े बेटे के ससुर ने दिया जहर-
माला का कहना है कि उनका प्रयागराज में मायका है। उस प्रॉपर्टी पर बड़े बेटे कृष्णा ने कब्जा कर लिया है। जिसके चलते वो लखनऊ में अपने ससुराल में रहती है। वहीं चार घर छोड़कर बड़े बेटे कृष्णा की ससुराल है। उसके ससुर रामू, सास सुशीला अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर बेटे को मारना चाहती हैं। जिससे प्रॉपर्टी में हिस्सा न देने पड़े।
घटना के बाद से पीड़ित परिवार को मिल रही धमकी-
पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी घटना के बाद भी धमकी दे रहे हैं। उनका कहना है कि थाने में दो लाख रुपए दे देंगे हमारा कुछ नहीं होगा। पीड़ित परिवार ने हसनगंज थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
इंस्पेक्टर हसनगंज का कहना है हालांकि दोनों परिवार में पुराना विवाद चल रहा है। नामजद आरोपियों से पूछताछ कर साक्ष्य जुटाई जा रहे हैं। वहीं शुरूआती जांच में गर्लफ्रेंड से विवाद के बाद जहर खाने की बात सामने आ रही है।