बैंकाक से नेपाल जा रही फ्लाइट की लखनऊ
में इमरजेंसी लैंडिंग।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। बैंकॉक से काठमांडू जा रही थाई लायन की फ्लाइट रविवार को लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट की गई। 134 पैसेंजर से भरी फ्लाइट करीब सवा घंटे लखनऊ में खड़ी रही। काठमांडू में खराब मौसम के कारण फ्लाइट डायवर्ट की गई।
एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, थाई लायन की फ्लाइट (एसएल 220) बैंकॉक से रविवार दोपहर 11:45 बजे रवाना हुई। इसे 1:50 बजे काठमांडू पहुंचना था। काठमांडू का मौसम अचानक बिगड़ गया, जिससे विमान को एटीसी से लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली।
लैंडिंग की अनुमति न मिलने के कारण विमान काठमांडू एयरपोर्ट के ऊपर आसमान में चक्कर काटता रहा। बाद में इसे लखनऊ एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। लखनऊ में यह विमान दोपहर 3:05 बजे उतरा।
लखनऊ एयरपोर्ट पर विमान सवा घंटे तक खड़ा रहा। इस दौरान सभी यात्री विमान के अंदर ही बैठे रहे। मौसम सामान्य होने के बाद विमान को शाम 4:20 बजे काठमांडू के लिए रवाना कर दिया गया।