फुल फार्म में मानसून, यूपी के कई जिलों में बारिश का अलर्ट।
अचानक 12 जिलों बाढ़ का खतरा, चेतावनी जारी।
3 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मानसून फुल फॉर्म में हैं।मानसून ने शानदार एंट्री की है।मानसून के साथ निम्नदाब की स्थिति बुधवार को यूपी की सीमा तक पहुंच गई।ऐसे में पूर्वी और मध्य यूपी के साथ बुंदेलखंड के जिलों में मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 12 जिलों में अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है।
अमौसी में प्रदेश के मौसम मुख्यालय के मुताबिक दक्षिणी बिहार होते हुए यह परिस्थितियां अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश में आगे बढ़ेंगी,जिससे अगले तीन से चार दिन मानसूनी गतिविधि अचानक तेज हो जाएगी।कहीं पर हल्की, कहीं मध्यम तो कहीं पर भारी या अत्यधिक भारी बारिश के संकेत हैं।निम्नदाब आसपास की हवा को ऊपर उठाता है, जिससे बादलों का निर्माण होता है।हवा की नमी को इकट्ठा कर कई जगह भारी से बहुत भारी बारिश कराता है।वहीं बीते 24 घंटों के दौरान बांदा में 121 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।
*इन जिलों में अचानक बाढ़ का खतरा*
मौसम विभाग ने भारी और भारी बारिश को देखते हुए फ्लैश फ्लड की चेतावनी जारी की है।जिन जिलों के लिए यह यलो अलर्ट जारी किया गया है उसमें सोनभद्र,मिर्जापुर,चदौली, वाराणसी,संतरविदास नगर,गाजीपुर,आजमगढ़,मऊ,बलिया, देवरिया,गोरखपुर,संतकबीर नगर के कुछ इलाके शामिल हैं।
*भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना*
बांदा,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,फतेहपुर,सोनभद्र, मीरजापुर,हमीरपुर,महोबा,झांसी,ललितपुर और आसपास के इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
*भारी बारिश की संभावना*
प्रतापगढ़,चंदौली,वाराणसी,संतरविदास नगर,जौनपुर,कानपुर देहात,कानपुर नगर,रायबरेली,अमेठी,सहारनपुर,शामली, मुजफ्फरनगर,बिजनौर,अमरोहा,मुरादाबाद,रामपुर,बरेली, पीलीभीत,जालौन और आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना है।
*इन जिलों में बिजली गिरने का खतरा*
बांदा,चित्रकूट,कौशाम्बी,प्रयागराज,फतेहपुर,प्रतापगढ़, सोनभद्र,मीरजापुर,चंदौली,वाराणसी,संतरविदास नगर, जौनपुर,महाराजगंज,सिद्धार्थ नगर,गोंडा,बलरामपुर,श्रावस्ती, बहराइच,लखीमपुर खीरी,सीतापुर,हरदोई,फर्रुखाबाद, कन्नौज,कानपुर देहात,कानपुर नगर,उन्नाव,लखनऊ, बाराबंकी,रायबरेली,अमेठी,सुलतानपुर,सहारनपुर,शामली, मुजफ्फरनगर,अलीगढ़,मथुरा,हाथरस,कासगंज,एटा,आगरा, फिरोजाबाद,मैनपुरी,इटावा,औरैया,बिजनौर,अमरोहा, मुरादाबाद,रामपुर,बरेली,पीलीभीत,शाहजहांपुर,संभल,बदायूं, जालौन,हमीरपुर,महोबा,झांसी,ललितपुर और आसपास के इलाकों में बिजली गिरने का खतरा है।
*गोरखपुर में कहीं बूंदाबांदी तो कहीं पड़ी हल्की बौछार*
गोरखपुर में बीते 24 घंटे में जिले में एक मिलीमीटर से भी कम बारिश हुई।बुधवार को दिन का अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से करीब एक डिग्री सेल्सियस कम है।
*राजधानी में छाए रहे घने बादल,शाम को शुरू हुई बारिश*
राजधानी लखनऊ में दोपहर तक आसमान साफ हो गया और धूप निकल आई।गर्मी और उमस से लोग बेहाल होने लगे। शाम लगभग पांच बजे आसमान में घने बादल छा गए और कई इलाकों में रुक रुक कर बारिश शुरू हो गई। इस बीच अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रहा। न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा जो कि सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम रहा।