धर्म परिवर्तन कराने वाले छागुर बाबा को मिले 500 करोड़।
मुस्लिम देशों से नेपाल के रास्ते, बैंक और हवाला से आया पैसा।
3 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। राष्ट्र विरोधी गतिविधियों का मास्टरमाइंड हजारों लोगों का धर्म परिवर्तन कराने वाला जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा के बारे में उत्तर प्रदेश की एंटी टेरर स्क्वॉड (एटीएस) ने शुक्रवार को एक सनसनीखेज खुलासा किया है।एटीएस ने बताया कि जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को पिछले तीन वर्षों में लगभग 500 करोड़ का विदेशी फंड प्राप्त हुआ,इसमें से 200 करोड़ की रकम आधिकारिक बैंकिंग माध्यमों से भारत पहुंची, जबकि 300 करोड़ अवैध हवाला चैनलों के माध्यम से नेपाल से भारत लाए गए,ये पैसे मुस्लिम देशों से आए।भारत में धर्म परिवर्तन करवाने के इरादे से ये पैसे छांगुर बाबा को भेजे गए।
यूपी एटीएस की जांच में सामने आया है कि नेपाल के काठमांडू,नवलपरासी,रूपनदेही और बांके जैसे सीमावर्ती जिलों में 100 से अधिक बैंक खाते खोले गए,जिनमें पैसे जमा किए गए।ये पैसे पाकिस्तान,दुबई,सऊदी अरब और तुर्की जैसे मुस्लिम देशों से आए थे।इन खातों से पैसा नेपाल में स्थानीय एजेंटों के माध्यम से भारत पहुंचाया गया।एजेंट इसके एवज में 4-5 फीसदी कमीशन लेते थे। कई बार पैसे कैश डिपॉजिट मशीन के जरिए जमा किए गए।
नेपाल से भारत आने के बाद पैसे को बलरामपुर,श्रावस्ती, बहराइच,लखीमपुर जैसे जिलों में स्थानीय मनी एक्सचेंजर्स के माध्यम से भारतीय रुपये में बदला गया। बिहार के मधुबनी, सीतामढ़ी,पूर्णिया,किशनगंज,चंपारण और सुपौल जिलों के एजेंट भी इस अवैध फंडिंग नेटवर्क में शामिल पाए गए हैं।
यूपी एटीएस के मुताबिक सबसे अधिक विदेशी फंडिंग अयोध्या जिले में पहुंची,जहां हिंदू लड़कियों का धर्म परिवर्तन कराया गया। छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों से जुड़े 40 बैंक खातों की जांच शुरू हो चुकी है।
जांच के दौरान नवीन रोहरा के छह बैंक खातों में 34.22 करोड़ और नसरीन के खातों में 13.90 करोड़ मिलने की पुष्टि हुई है।यूपी एटीएस ने पिछले 10 सालों के आयकर रिकॉर्ड भी मांगे हैं।शक जताया जा रहा है कि छांगुर बाबा के दुबई, शारजाह या UAE में भी बैंक खाते हो सकते हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
बलरामपुर के मधपुर में छांगुर बाबा की 5 करोड़ की लागत से बनी आलीशान कोठी पूरी तरह से जमींदोज हो गई है। आलीशान कोठी सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनी हुई थी। 40 कमरों वाली इस आलीशान कोठी में मार्बल का सुरक्षा गेट,विदेशी फर्नीचर,सीसीटीवी कमांड रूम और आधुनिक सुविधाएं थीं। आलीशान कोठी को गिराने के लिए 10 बुलडोजर लगाए गए,तीन दिन में ये जमींदोज हुई।