तमिलनाडु के पांच शातिर चोरों को पुलिस ने दबोचा।
65 मोबाईल और 15 लैपटॉप बरामद।
1 months ago
Written By: शिवम दूबे
लखनऊ।
पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि गिरोह लखनऊ और आसपास के जिलों से चोरी का सामान इकट्ठा करता और उसे त मिलनाडु ले जाकर स्थानीय बाजारों में बेच देता था। इस तरीके से आरोपी मोटी कमाई कर रहे थे। पकड़े गए गिरोह के खिलाफ लखनऊ के अलीगंज, चिनहट, बाजारखाला, विकासनगर, बीकेटी समेत कई थानों और जालौन जनपद में एक दर्जन से ज्यादा केस दर्ज हैं।
स्कूल-कॉलेज स्टूडेंट्स को बनाते थे टारगेट-
आरोपी लखनऊ में रहकर स्कूल और कॉलेज के पास रेकी करते थे। सुबह और शाम के वक्त छात्र जब कमरे से बाहर चाय-नाश्ता करने जाते, उसी दौरान आरोपी उनके कमरे से मोबाइल और लैपटॉप चोरी कर लेते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान वेल्लोर, तमिलनाडु के रहने वाले कार्तिक श्रीनिवासन (31), मुत्तु (28), गोपाल (27), हरि (30) और अजय नारायणन (50) के रूप में हुई। गिरोह में शामिल अजय पेंटर है, जबकि बाकी आरोपी ड्राइवरी करते हैं।