चालान की फाइल भेज हैक किया फोन,
उड़ाए 11.60 लाख।
2 days ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। लखनऊ में रहने वाली एक महिला जालसाजों की ठगी का शिकार हो गईं। ट्रैफिक पुलिस के नाम पर भेजी गई एक फर्जी APK फाइल डाउनलोड करते ही उनका मोबाइल फोन हैक हो गया। इसके बाद उनके नाम पर ₹11.60 लाख के दो लोन पास कराए गए और क्रेडिट कार्ड से ₹61,768 भी उड़ा लिए गए। पीड़िता की तहरीर पर साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है, उन्हें फ्रीज कराने की प्रक्रिया जारी है।
कुर्सी रोड स्थित पैराडाइज अपार्टमेंट की रहने वाली शाबान नूर ने बताया कि 1 सितंबर की सुबह उनके मोबाइल पर ट्रैफिक पुलिस के नाम से एक फर्जी चालान आया। इसमें एक APK फॉर्मेट की फाइल थी। जैसे ही उन्होंने फाइल डाउनलोड की, मोबाइल हैंग होने लगा और कई OTP आने लगे। उन्होंने इसे सामान्य तकनीकी दिक्कत समझकर मोबाइल रिस्टार्ट कर दिया, लेकिन तब तक जालसाज उनका मोबाइल पूरी तरह हैक कर चुके थे।
हैकर्स ने सबसे पहले शाबान के नाम पर ₹10 लाख और ₹1.60 लाख के दो लोन पास करवाए। यह रकम पहले उनके खाते में आई और फिर तुरंत अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दी गई। इसके बाद एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से चार ट्रांजैक्शन में कुल ₹61,768 निकाल लिए गए।
साइबर क्राइम थाना प्रभारी ने बताया कि जालसाजों द्वारा जिन खातों में पैसा भेजा गया है, उनकी जानकारी बैंकों से मांगी गई है और खातों को फ्रीज कराने की कार्रवाई चल रही है। साथ ही पीड़िता के मोबाइल की फॉरेंसिक जांच भी कराई जाएगी।