खाद्य सुरक्षा टीम ने पकड़ा आठ कुंतल नकली खोया।
त्यौहार पर सक्रिय हुए मिलावटखोर।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। त्योहारों के सीजन में मिलावटखोर सक्रिय हो गए हैं। राजधानी लखनऊ में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 802 किलो नकली खोआ बरामद किया है। जांच में सामने आया कि यह खोआ यूरिया और डिटर्जेंट से तैयार किया गया था, जिसे मिठाई बनाने के लिए विभिन्न बाजारों में भेजा जा रहा था।
खाद्य विभाग की टीम ने इस दौरान मौके से सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेज दिए हैं। अधिकारियों के अनुसार, नकली खोआ बनाकर कई जिलों में सप्लाई की जा रही थी। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और त्योहारों से पहले इसकी गतिविधियां और तेज हो गई थीं।
अधिकारियों ने बताया कि इस खोए के सेवन से गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं, जैसे पेट दर्द, उल्टी, दस्त, और लंबे समय में किडनी या लीवर को नुकसान।
विभाग ने जनता से अपील की है कि वे मिठाइयां खरीदते समय सतर्क रहें, भरोसेमंद दुकानों से ही उत्पाद लें और शक होने पर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।