कोडीनयुक्त कफ सीरप से शराब बनाने का खुलासा,
एफएसडीए की बड़ी कार्यवाही।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। नारकोटिक और कोडिनयुक्त कफ सिरप की अवैध सप्लाई करने वाले नेटवर्क पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के निर्देश पर लखनऊ, सीतापुर, रायबरेली समेत 13 जिलों में एक साथ छापेमारी अभियान चलाया गया।
अभियान की शुरुआत लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित मेसर्स इधिका लाइफसाइंसेज और मेसर्स आर्पिक फार्मास्यूटिकल्स प्राइवेट लिमिटेड के ठिकानों से हुई, जहां भारी मात्रा में कोडिनयुक्त कफ सिरप का भंडारण पाया गया। जांच में सामने आया कि इन फर्मों ने एक ही पार्टी को पूरा सिरप लॉट बड़ी मात्रा में बेचा था, जो नियमों का गंभीर उल्लंघन है।
फर्मों के मालिक मनोहर जैसवाल, जो गुजरात में रहते हैं, वहीं से पूरे नेटवर्क का संचालन कर रहे थे। गुजरात स्थित निर्माता कंपनियों से तैयार कफ सिरप को ट्रकों के जरिए लखनऊ सहित अन्य जिलों में भेजा जा रहा था। प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि सिरप को अवैध रूप से मिलाकर नशे वाली शराब तैयार की जा रही थी, जिसे गुपचुप तरीके से बेचा जाता था।
एफएसडीए टीम ने छापेमारी के दौरान कई जगहों से नारकोटिक दवाओं से संबंधित दस्तावेज, बिल बुक और डिजिटल डेटा जब्त किया है। अधिकारियों का कहना है कि यह नेटवर्क अंतरराज्यीय स्तर पर सक्रिय था और इसकी जड़ें गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश तक फैली हुई हैं।