आबकारी विभाग की निरन्तर छापेमारी।
भारी मात्रा में शराब बरामद।
4 days ago
Written By: सुहेल सिद्दीकी
लखनऊ । आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ के पर्यवेक्षण में शिखर कुमार मल्ल आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 6 लखनऊ तथा अभिषेक सिंह आबकारी निरीक्षक, क्षेत्र 4 लखनऊ मय स्टाफ थाना सैरपुर अंतर्गत मुबारकपुर चौराहे के पास मुखबिर खास की सूचना पर छापामारी की गई जिसमें बांबे सैफ़ायर, जैगरमिस्टर, जैक डैनियल्स, रेड लेबल, टीचर्स, ब्लैक डांग, ब्लैक एंड व्हाइट, 100 पाइपर, बडवाइजर, ब्रीजर आदि ब्रांड की 365 बोतलें व केन की बरामदगी करते हुए नवनीत गुप्ता उर्फ़ गोपाल गुप्ता, पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता उम्र 32 वर्ष निवासी- 728, सदाबहार कालोनी मुबारकपुर निकट आई आई एम थाना सैरपुर के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 और भारतीय न्याय संहिता क़ी धारा 61(2), 318(4), 336(3), 338, 340(2), 350 अंतर्गत थाना सैरपुर में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया गया।