आबकारी विभाग का छापा, पकड़े गए
चार शराब तस्कर गिरफ्तार।
5 days ago
Written By: सुहेल सिद्दीकी
लखनऊ। आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब की बरामदगी की है। चार तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, आबकारी आयुक्त उत्तर प्रदेश एवं जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा अवैध शराब की बिक्री/तस्करी की रोकथाम हेतु दिये गए निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी लखनऊ करुणेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रदीप कुमार शुक्ला आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 8 लखनऊ ,कौशलेन्द्र रावत आबकारी निरीक्षक, सेक्टर 07 लखनऊ तथा विजय राठी आबकारी निरीक्षक सेक्टर 09 द्वारा मय स्टाफ थाना नाका हिंडोला अंतर्गत मवैया क्रासिंग के पास मुखबिर खास की सूचना पर छापामारी की गई जिसमें देशी शराब ( विंडीज ब्रांड क़ी 12 पेटी और 52 विंडीज ब्रांड के लूज़ टेट्रा पैक ) की बरामदगी करते हुए 04 व्यक्तियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 60 और भारतीय न्याय संहिता क़ी धारा 221अंतर्गत थाना नाका हिंडोला में अभियोग पंजीकृत कराते हुए जेल भेजा गया गया।