आनलाइन गेम ने बना दिया मां का हत्यारा।
एविएटर गेम में हारने के बाद बेटे ने की मां की हत्या।
1 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। ऑनलाइन गेम ‘एविएटर’ की लत ने एक बेटे को इतना अंधा कर दिया कि उसने अपनी ही मां की हत्या कर दी। लखनऊ के रायबरेली रोड स्थित कल्ली पश्चिम के बाबूखेड़ा यादव गांव में 3 अक्टूबर को हुई इस वारदात का खुलासा सोमवार को पुलिस ने किया।
ऑनलाइन गेम में 24 हजार हारे थे
पुलिस के मुताबिक, आरोपी निखिल यादव लंबे समय से ऑनलाइन गेम एविएटर खेलता था। गेम की लत के चलते उसने करीब ₹24 हजार रुपए गंवा दिए। पैसे पूरे करने के लिए उसने पहले भी घर से मां के गहने चोरी कर बेचे थे।
मां ने पकड़ लिया तो उतारा मौत के घाट
घटना वाले दिन वह दोबारा गहने चोरी कर रहा था। तभी मां रेनू यादव (45) ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने पर निखिल आगबबूला हो गया और उसने पेचकस व गैस सिलेंडर से मां के सिर पर हमला कर दिया। गंभीर चोट लगने से मौके पर ही रेनू की मौत हो गई।
हत्या के बाद बाइक लेकर भागा
हत्या के बाद निखिल पिता की बाइक लेकर घर से फरार हो गया। पुलिस ने लगातार तीन दिन तक उसकी तलाश की। रविवार (5 अक्टूबर) को उसकी लोकेशन प्रयागराज में ट्रेस हुई और सोमवार को पुलिस टीम ने उसे फतेहपुर जिले से गिरफ्तार कर लिया।
डेयरी संचालक का बेटा निकला हत्यारा
मृतका रेनू के पति रमेश यादव स्थानीय स्तर पर डेयरी संचालित करते हैं। उनकी पत्नी की दिनदहाड़े हुई हत्या से गांव में सनसनी फैल गई थी। शुरू में परिवार और ग्रामीणों को शक तक नहीं हुआ कि हत्या का आरोपी उन्हीं का बेटा निखिल हो सकता है।