लखनऊ कोर्ट में राहुल गाँधी ने किया सरेंडर । जाने क्या है मामला।
सेना पर अमर्यादित टिप्पणी मामले में सुनवाई के बाद मिली जमानत।
3 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी मानहानि के एक मामले की सुनवाई के लिए मंगलवार को लखनऊ पहुंचे।राहुल गांधी के खिलाफ सेना पर
अमर्यादित टिप्पणी मामले में दर्ज केस की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में हुई।कोर्ट में आत्मसमर्पण करने के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष एसीजेएम ने राहुल को हिरासत में लिया। इसके बाद जमानत अर्जी पर सुनवाई शुरू हुई। सुनवाई के बाद 20-20 हजार के दो मुचलकों पर उन्हें जमानत दे दी गई।यह मुकदमा उन पर भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सैनिकों पर अमर्यादित टिप्पणी करने के मामले में मुकदमा चल रहा है।
राहुल ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान 16 दिसंबर, 2022 को सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। तब गलवान घाटी में हुई झड़प को लेकर राहुल गांधी ने कहा था कि चीन की सेना हमारे जवानों को पीट रही है लेकिन इस बारे में कोई नहीं पूछ रहा। राहुल गांधी ने कहा था कि चीनी सैनिक हमारे सैनिकों को मार रहे हैं।जबकि भारतीय सेना ने 12 दिसंबर को आधिकारिक बयान जारी करके बताया था कि चीनी सेना भारतीय सीमा में अतिक्रमण कर रही थी,जिसका भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया। लिहाजा चीनी सेना अपने क्षेत्र में वापस चली गई। इस झड़प में दोनों पक्षों को मामूली चोटें आई थी।
राहुल गांधी के बयान के बाद बॉर्डर रोड्स ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने राहुल गांधी के खिलाफ लखनऊ की अदालत में मानहानि का केस दायर किया था। इसके खिलाफ राहुल गांधी इलाहाबाद हाईकोर्ट गए,लेकिन वहां उन्हें कोई राहत नहीं मिली।इसके बाद राहुल गांधी आज लखनऊ की अदालत में पेश हुए।लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट में पिछली पांच तारीखों से राहुल गांधी हाजिर नहीं हो रहे थे। कोर्ट ने राहुल गांधी को आज आखिरी मौका दिया था,जिसके बाद राहुल कोर्ट में हाजिर हुए थे।