Search Here
img

Subscribe

For all thing design,delivered to your inbox

logo
  • होम
  • नेशनल
  • उत्तर प्रदेश
  • राजनीति
  • फिल्म
  • करियर
  • धर्म
  • हेल्थ
  • ऑटो
  • वेब स्टोरीज
Breaking News

आज 2 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस आज 2 बजे चुनाव आयोग करेगा प्रेस कॉन्फ्रेंस!। बिहार चुनाव की तारीखों का होगा ऐलान!।   |   जुमे की नमाज को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट लखनऊ। जुमे की नमाज को लेकर प्रदेशभर में अलर्ट डीजीपी मुख्यालय से अलर्ट जारी किया गया नमाज और विसर्जन के चलते पुलिस बल तैनात बीते शुक्रवार को बरेली में हुआ था बवाल बरेली में कल 3 बजे तक इंटरनेट सेवा पर रोक सीनियर अफसरों को फुट पेट्रोलिंग के निर्देश क   |   उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट। लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 48 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट। उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश की चेतावनी। प्रदेश में गरज चमक के साथ बिजली गिरने, आंधी चलने की चेतावनी। पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बने गहन और अवदाब के कारण भारी बारिश   |   परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने की मुलाकात। लखनऊ। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह से परिवहन आयुक्त किंजल सिंह ने की मुलाकात, बदलेंगे परिवहन विभाग के हालात।   |   इंटीग्रल विश्वविद्यालय के छात्र ने की आत्महत्या । लखनऊ। इंटीग्रल विश्वविद्यालय के छात्र ने आत्महत्या की हॉस्टल में फांसी लगाकर अब्दुल्ला ने आत्महत्या की छात्र के परिजनों ने घटना की जांच की मांग की ।   |   KGMU के एक और सीनियर डॉक्टर ने दिया इस्तीफा। लखनऊ। KGMU के एक और सीनियर डॉक्टर ने दिया इस्तीफा। न्यूरोलॉजी के डॉ PK शर्मा ने किया रिज़ाईन। निजी कारणों के चलते डॉक्टर ने दिया इस्तीफा। KGMU के इस वर्ष 7 डॉक्टर दे चुके हैं इस्तीफा।।   |   पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमले का मामला। DIG कारागार लखनऊ रेंज डॉ राम धनी का बयान। गायत्री प्रजापति ने अपशब्द बोले थे। दूसरे बंदी विश्वास ने हमला कर दिया। अलमारी में लगे लोहे के पटरे से हमला किया था। कोई साजिश नहीं,यह आकस्मिक घटना है-DIG जेल।   |   केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई से प्रभावी। महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी। लखनऊ। केंद्रीय कैबिनेट के फैसले । केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए 1 जुलाई से प्रभावी महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी। 57 नए केन्द्रीय विद्यालय खोलने का फैसला ।   |   लखनऊ। माफिया अतीक के बेटे अली की बदली जाएगी जेल । नैनी जेल से अली को दूसरी जेल में किया जाएगा शिफ्ट । शासन से अली को झांसी जेल शिफ्ट करने का आदेश। अली ने 30 जुलाई 2022 को कोर्ट में किया था सरेंडर। उमेश पाल हत्या कांड में है आरोपी।   |   लखनऊ -बैंकाक फ्लाइट में तकनीकी खराबी। 135 यात्री सुरक्षित उतरे कुछ को रिफंड, कुछ को होटल में ठहराया।   |   लखनऊ। आर.ओ,ए.आर.ओ परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारीयों ने परीक्षा केन्द्रो व स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण। लखनऊ। लखनऊ जिलाधिकारी विशाख जी व जॉइंट पुलिस कमिश्नर ने पुलिस के अधिकारियों के साथ परीक्षा केंद्रों को किया निरीक्षण । संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश। जॉइंट पुलिस कमिश्नर के साथ डीसीपी एडीसीपी व एसीपी रहे मौजूद।   |   लखनऊ। विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव तैयारी। लखनऊ । अगले साल रिक्त हो रहीं MLC की 11 सीटें । विधान परिषद की 11 सीटों के लिए चुनाव तैयारी। स्नातक, शिक्षक क्षेत्र की 11 सीटों पर होगा चुनाव। अवनीश कुमार सिंह का कार्यकाल समाप्त होगा मान सिंह यादव,मानवेंद्र सिंह का कार्यकाल होगा पूरा दिनेश गोयल, हरि सि   |   लखनऊ। उत्तर प्रदेश पूर्व डीजीपी केएल गुप्ता का निधन महानगर के विज्ञानपुरी में आवास पर अंतिम सांस ली। केएल गुप्ता अप्रैल 1998 से लेकर दिसंबर 1999 तक यूपी के डीजीपी रहे हैं।   |   लखनऊ। 15 साल पुराने वाहनों को कावड़ किया जाएगा घोषित। यूपी कैबिनेट बैठक में पेश किए गए थे 38 प्रस्ताव कैबिनेट आए 38 प्रस्ताव में से 37 प्रस्ताव हुए मंजूर!! यूपी के महिलाओं को स्टाम्प ड्यूटी में मिलेगी 1% छूट यूपी की 12 करोड़ महिलाओं को योगी सरकार की सौगात!! 15 साल पुराने वाहनों को कावड़ किया जाएगा घोषित!!   |   लखनऊ। 37 प्रस्तावों पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर। लखनऊ । आज शाम 4 बजे योगी कैबिनेट की बैठक। लोक भवन में होगी योगी कैबिनेट की बैठक। 37 प्रस्तावों पर लग सकती है कैबिनेट की मुहर। चित्रकूट लिंक एक्सप्रेस-वे को विकसित करने का प्रस्ताव। छात्रों को टैबलेट वितरण का प्रस्ताव होगा पास। छात्रों को स्मार्टफोन की जग   |   अलाया होम्स अपार्टमेंट को तोड़ेगा एलडीए। लखनऊ। लखनऊ में अवैध निर्माण पर बड़ी कार्रवाई । डालीबाग स्थित अलाया होम्स अपार्टमेंट को LDA तोड़ेगा। अपार्टमेंट के तीन अवैध तलों को एलडीए तोड़ेगा। शासन ने फ्लैट खरीदार की अपील खारिज की। जिसके बाद एलडीए यह कार्रवाई करेगा। एलडीए बिल्डर को नोटिस जारी करेगा।   |   लखनऊ। उत्तर प्रदेश में टल सकती है पंचायत चुनाव प्रक्रिया लखनऊ। नगर विकास विभाग के पत्र ने अटका दी चुनावी प्रक्रिया। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया टलने के संकेत। नगर विकास विभाग ने पंचायतीराज विभाग से 21 मई के पत्र को निरस्त करने का अनुरोध किया। इस शासनादेश में नए निकायों के सुझाव व सीमा विस्तार प   |   आज होगी योगी कैविनेट की अहम बैठक। लखनऊ। शाम 4 बजे लोकभवन में होगी बैठक। कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर।   |   यूपी पंचायत चुनाव: ग्राम पंचायतों की वोटर लिस्ट का होगा रिवीजन। लखनऊ। यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर 18 से 22 जुलाई तक ग्राम पंचायतों की जनसंख्या का आकलन होगा। इसके बाद 23 से 28 जुलाई तक सूची तैयार कर उसे प्रकाशित किया जाएगा। 29 जुलाई से 2 अगस्त तक आपत्तियाँ ली जाएंगी और 3 से 5 अगस्त तक उनका निस्तारण होगा।   |   लखनऊ। 27 जुलाई को RO/ARO की होगी परीक्षा। लखनऊ । 75 जिलों के 2382 केंद्रों पर होगी परीक्षा। परीक्षा में 10.76 लाख अभ्यर्थी होंगे शामिल। एक पाली में आयोजित होगी RO/ARO परीक्षा। RO/ARO परीक्षा के लिए चाक-चौबंद तैयारी।   |   लखनऊ। पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़। लखनऊ । मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में लगी गोली। आरोपी सूरज सोनी पर है 17 मुकदमे दर्ज। सीतापुर का रहने वाला है आरोपी सूरज। साउथ जोन के कृष्णानगर में मुठभेड़।   |   यूपी एटीएस को मिली एक और सफलता। लखनऊ। यूपी एटीएस को एक और मिली सफलता। छांगुर गैंग का एक और सहयोगी गिरफ्तार । राजेश कुमार उपाध्याय को किया गिरफ्तार । राजेश कुमार उपाध्याय को गोंडा से किया अरेस्ट । आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल।   |   लखनऊ ट्रैफ़िक पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 2972 वाहनों का किया चालान। लखनऊ। ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई,अलग-अलग चौराहों, तिराहों पर की गई कार्यवाई। ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न धराओं में 2972 चालान किए। बिना हेलमेट चलने वाले 1610 लोगों का ई-चालान। नो-पार्किंग पर गाड़ी खड़ी करने वाले 728 का ई-चालान । दोषपूर्ण   |   यूपी एटीएस को मिली बड़ी सफलता, छागुर गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार। लखनऊ। UP ATS को मिली बड़ी सफलता। ATS ने छांगुर गैंग का एक और सहयोगी गिरफ्तार। राजेश कुमार उपाध्याय को थाना चिनहट क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ से किया गया गिरफ्तार। आरोपी को न्यायालय में पेश कर भेजा गया जेल। राजेश कुमार उपाध्याय पर कोर्ट से छांगुर का सहयोग करने क   |   एटीएम बूथ से लोगों को ठगने वाला गिरोह गिरफ्तार। लखनऊ एटीएम बूथ के भीतर और बाहर लोगो को गुमराह कर एटीएम स्वैप कर लोगो को चुना लगाने वाला गिरोह गिरफ्तार। उनके खाते से रकम निकालने वाले गिरोह के 5 आरोपी गिरफ्तार। लखनऊ में थाना गोसाइंगगंज क्षेत्र से एसटीएफ ने किया गिरफ्तार। 75 एटीएम कार्ड व नकदी बरामद।   |   विभूति खण्ड पुलिस चौकी को बड़ी उपलब्धि। लखनऊ । विभूतिखंड पुलिस ने रात्रि गस्त के दौरान गाजा तस्कर को पकड़ा । इंचार्ज इरशाद अहमद की रही अहम भूमिका। अभियुक्त मोहम्मद कलाम के पास एक किलो से ज्यादा गांजा किया बरामद। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि घूम घूम कर पुड़िया बनाकर महंगे दामों में बेचता था।   |   यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर- एडीजी जोन सुजीत पांडेय। लखनऊ। यूपी में कांवड़ यात्रा को लेकर एडीजी जोन लखनऊ सुजीत पांडे का बयान। कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है। धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ाई गई है। ढाबों पर सुचिता के लिए खास निर्देश दिए गए हैं।   |   500 से अधिक छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूल बनेंगे आदर्श स्कूल। लखनऊ। 500 से अधिक छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूल बनेंगे आदर्श स्कूल। परिषदीय स्कूलों में 2 हजार करोड़ मंजूर। उत्तर प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प के लिए एक बड़ी योजना को मंजूरी। 500 से अधिक छात्र संख्या वाले परिषदीय स्कूलों को आदर्श स्कूल का   |   लखनऊ । यूपी पंचायत चुनाव से जुड़ी खबर वार्डों का परिसीमन आज से शुरू होगा। 504 ग्राम पंचायतें इस बार कम हुई हैं। वार्डों का नए सिरे से पुनर्गठन किया जाएगा । आज से 22 जुलाई तक चलेगी पूरी प्रक्रिया । 28 जुलाई तक प्रस्तावित सूची तैयार होगी ।आपत्तियों का निस्तारण 5 अगस्त तक होगा ।10 अगस्त तक वार्   |   लखनऊ। भारी संख्या में कोटेदारों ने जवाहर भवन पर किया प्रदर्शन लखनऊ। भारी संख्या में कोटेदारों ने जवाहर भवन पर किया प्रदर्शन। 5 महीने से कोटेदारों को नहीं मिल रहा लाभांश,विरोध में उतरे कोटेदार। गुजरात की तर्ज पर मानदेय देने की मांग पर कोटेदारों ने किया प्रदर्शन । प्रदर्शन के दौरान कोटेदारों ने रोका तीन दिन राशन वितरण   |   सचिवालय के अनुसचिव की पत्नी पर हमले का खुलासा। लखनऊ । सचिवालय के अनुसचिव की पत्नी पर हमला कर लूट का खुलासा। सचिवालय अफसर हरीश चंद्र पांडेय की पत्नी शशि पाण्डेय के साथ लूट का खुलासा। सचिवालय कॉलोनी में घर के गेट कर चाकू से हमला कर घटना करने वाले अरेस्ट। शादी के लिए रुपया इकट्ठा करने के लिए बदमाशों न   |   नगर निगम लखनऊ बना घूसखोरों का अड्डा। लखनऊ। नगर निगम लखनऊ बना घूसखोरों का अड्डा । वीडियो वायरल, जोन-8 ऑफिस में रिश्वत मांगी। जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के नाम पर घूस मांगी । नगर आयुक्त गौरव कुमार घूसखोरी रोकने में नाकाम।   |   लखनऊ। जल्द ही एक नेटवर्क से जुड़ेगा सीएम आफिस से लेकर ग्राम पंचायत। योगी सरकार जल्द ही ऐसी व्यवस्था लागू करेगी,जिससे सीएम ऑफिस से लेकर ग्राम प्रधान तक एक नेटवर्क से जुड़ेंगे।   |   लखनऊ। अंतरिक्ष से वापस धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला । लखनऊ । अंतरिक्ष में कमाल कर लौटा देश का लाल । भारत के सितारे शुभांशु शुक्ला धरती पर लौटे वापस । परिवार ने किया भावविभोर होकर स्वागत ।   |   लखनऊ। योगी करेंगे शुभारंभ, सभी ITI में DM के माध्यम से लगेगा रोजगार मेला । लखनऊ । विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर रोजगार मेला, 15 और 16 जुलाई को आईजीपी में रोजगार मेला, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल करेंगे शुभारंभ, सभी ITI में DM के माध्यम से लगेगा रोजगार मेला ।   |   लखनऊ । नगर आयुक्त गौरव कुमार का विरोध, हंगामा। ➡लखनऊ- नगर आयुक्त गौरव कुमार का विरोध, हंगामा, नगर निगम में पार्षदों को मनाने पहुंची महापौर, मेयर खर्कवाल की बात पर भी नहीं माने पार्षद, महापौर के कमरे में पार्षदों का जमकर हंगामा, नगर आयुक्त की मनमानी से सभी पार्षद नाराज, नगर निगम को छावनी में तब्दील कि   |   ATS की पूछ ताछ में, बड़ा खुलासा, 1500 महिलाओं का कराया धर्मान्तरण। लखनऊ । जलालुद्दीन उर्फ छांगुर को लेकर बड़ा खुलासा।1500 महिलाओं का करा चुका था धर्मांतरण छांगुर पर गैंगस्टर लगाने की तैयारी में पुलिस । छांगुर और नीतू से ATS 7 दिन पूछताछ करेगी। कई लड़कियों का दुबई में कराया था धर्मांतरण। विरोध करने वालों पर छांगुर के   |   दो दिन से पानी की समस्या से प्रभावित पांच हजार आबादी। लखनऊ-गर्मी में पानी के लिए तरस रहे लोग , 2 दिन से बालू अड्डे मोहल्ले में पानी नहीं , शिकायत पर भी नहीं आया घरों में पानी , 5000 हजार लोग पानी की समस्या से परेशान, जलकल के जिम्मेदारों की लापरवाही से लोग परेशान, VVIP जोन 1 के हजरतगंज बालू अड्डे का मामला।   |   एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, पकड़ी गई अवैध असलहा फैक्ट्री । यूपी एस् टी एफ को मिलीं बड़ी सफ़लता। STF ने अलीगढ़ में पकड़ी गई बड़ी अवैध असला फैक्ट्री। STF ने अरशद, बबलू, मनोज को किया गिरफ्तार। फैक्ट्री से सैकड़ों अवैध असलहा व सामान बरामद!!   |   मुख्तार अंसारी के अवैध जमीन पर बने 72 फ्लैट की एलडीए करेगा नीलाम। लखनऊ । डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी (मृत) की जमीन पर बने प्रधानमंत्री आवासों का अब एलडीए करेगा आवंटन। अगस्त में एलडीए खोलेगा पंजीकरण । डालीबाग में जमीन पर अवैध कब्जा कर माफिया मुख्तार ने बिल्डिंग बनाई थी जिसे किया गया था ध्वस्त । जिस जमीन पर यह बिल्   |   लखनऊ। 5000 स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर याचिका खारिज। लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 5000 स्कूलों के मर्जर के खिलाफ दायर याचिका खारिज* हाईकोर्ट ने योगी सरकार के फैसले को सही ठहराया, कहा- यह बच्चों के हित में।   |   मुख्यमन्त्री योगी आदित्यनाथ की अहम बैठक, वीडियो कंफ्रेंसिंग से देंगे निर्देश। लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे बैठक, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी बैठक, सीएम आवास पर वीसी के माध्यम से होगी बैठक, 4 बजे ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख के साथ बैठक करेंगे, जिला पंचायत अध्यक्ष भी बैठक में मौजूद रहेंगे, जिला पंचायत,क्षेत्र पंच   |   लखनऊ में थूक जेहाद का सामने आया मामला, आरोपी गिरफ्तार सनातन धर्म के पार्टी अध्यक्ष लव शुक्ला के साथ यह मामला हुआ है। सीसीटीवी कैमरे से हुआ खुलासा। गोमतीनगर थाने में शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।   |   अवैध धर्मांतरण मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तार । अवैध धर्मांतरण मामले में जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा गिरफ्तार। हिंदू लड़कियों के इस्लाम अपनाने पर देता था लाखों रुपए । गैंग के सदस्यों ने करीब 40 बार इस्लामिक देशों में यात्रा करने की जानकारी। गैंग के सदस्यों ने खुद के नाम और अलग-अलग संस्थाओं के नाम से 40   |   बीबीडी ग्रुप की 100 करोड़ की 20 बेनामी सम्पत्ति जब्त यूपी के सीएम रहे बाबू बनारसी दास की विरासत पाकर उनके पुत्र अखिलेश दास ने सियासत और कारोबार को कई गुना विस्तार दिया। कांग्रेस शासन में केंद्रीय मंत्री रहे फिर अवसर पाकर बसपा के बगलगीर हो गए। अपनों को उपकृत करने के गंभीर आरोपों से घिरे। अब उनकी अकूत दौलत की   |   अब्बास अंसारी को बड़ा झटका दो साल की सजा बरकरार लखनऊ। अब्बास अंसारी को बड़ा झटका। 2 साल की सजा पर रोक नहीं, याचिका खारिज। मऊ के पूर्व विधायक अब्बास अंसारी को हेट स्पीच केस में राहत नहीं। MP/MLA कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज की, जिससे 2 साल की सजा बरकरार।   |   दिल्ली एनसीआर में आँधी तूफान और बारिश पर नया अपडेट, लगातार पांच दिन येलो अलर्ट दिल्ली-एनसीआर में आंधी तूफान और बारिश पर नया अपडेट,लगातार पांच दिन येलो अलर्ट। नई दिल्ली।दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून की एंट्री कर चुका है, लेकिन लोगों को अभी भी उमसभरी गर्मी से राहत नहीं मिल रही।इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने मौसम को लेकर नया पूर्वानुमान जारी   |   यू पी एस टी एफ को मिलीं बड़ी सफ़लता। STF ने डिजिटल अरेस्ट कर ठगी करने वाले 4 आरोपियों को लखनऊ के गोमतीनगर से किया गिरफ्तार। लखनऊ। CBI अधिकारी बनकर डिजिटल अरेस्ट करके लगभग 1.29 करोड़ रुपये की ठगी!! CBI का अधिकारी बनकर भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान से सेवानिवृत्त वैज्ञानिक शुकदेव नन्दी को 3 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कराया था!! सेवानिवृत्त वैज्ञानिक शुकदेव नन्दी ने बरेली के स   |   लखनऊ एयरपोर्ट के पास बनी 15 इमारतों का होगा धवस्ती करण राजधानी लखनऊ एयरपोर्ट के पास बनी इमारतों की टूटेगी ऊपरी मंजिल!! 15 ऊंची इमारतों की टूटेगी ऊपरी मंजिल LDA,एयरपोर्ट अथॉरिटी ने जारी किया नोटिस!! चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट के पास बनी है इमारतें ऊंचाई इमारतों का अवैध निर्माण तोड़ा जाएगा!! LDA,प्रशासन ने सर्   |   यूपी में फिर करवट बदलेगा मौसम, प्रदेश के 20 जिलों सहारनपुर, शामली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, अलीगढ़ आदि में गरज चमक के साथ बूंदाबांदी के संकेत   |   यूपी- गैंगस्टर हाजी रजा की दो करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त, सपा नेता पर दर्ज हैं 24 मुकदमे   |   प्रयागराज- कल होगी मंत्रिमंडल की बैठक, 54 मंत्रियों के साथ संगम में डुबकी भी लगाएंगे सीएम योगी   |   आज का एक्सप्लेनर: क्या ट्रम्प ने जिनपिंग को इनवाइट किया, पीएम मोदी को नहीं; शपथ ग्रहण पर वो सबकुछ जो जानना जरूरी है !   |   अडाणी पर रिपोर्ट पेश करने वाली हिंडनबर्ग रिसर्च कंपनी बंद: फाउंडर बोले- जिन विचारों पर काम किया, उनके पूरे होते ही इसे बंद करना था !   |  

Top News नेशनल
Top News उत्तर प्रदेश
Top News राजनीति
Top News फिल्म
Top News करियर
Top News धर्म
Top News हेल्थ
Top News ऑटो
Top News वेब स्टोरीज

  • Instagram Follow
  • Facebook Follow
  • Whatsapp Follow
  • Youtube Follow

चैम्पियंस ट्राफी: पाकिस्तान को हरा कर भारत की बादशाहत कायम, विराट कोहली का नाबाद शतक, श्रेयस ने जमाई शानदार फिफ्टी, टूर्नामेंट में भारत की दूसरी जीत

8 months ago
Written By: स्पोर्ट्स डेस्क

स्पोर्ट्स डेस्क. चैपियंस ट्राफी के बेहद हाई वोल्टेज मैच में भारत ने पकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। विराट कोहली आखिरी तक क्रीज में डटे रहे और 100 रनों की शानदार पारी खेली। दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए मैच में पहले बल्लेबाजी करने वाली पाकिस्तान की टीम 49.4 ओवरों में 241 रनों पर ढेर हो गई। वहीं भारत ने ये लक्ष्य 42.3 ओवरों में हासिल कर लिया।

पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन सउद शकील ने बनाए उन्होंने 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली जिसमें पांच चौके शामिल रहे। वहीं भारत के लिए विराट कोहली ने नाबाद 100 रन बनाए। ये पाकिस्तान की इस चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार दूसरी हार है। इसी के साथ उसका सेमीफाइनल की राह लगभग नामुमकिन सी हो गई है। पाकिस्तान को पहले मैच में न्यूजीलैंड से करारी हार का सामना करना पड़ा था।

टॉस जीत कर बल्लेबाजी का निर्णय पाकिस्तान के लिए रहा गलत  
पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी चुनी। बाबर आजम और इस मैच में फखर जमां की जगह आए इमाम उल हक ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। हार्दिक पांड्या ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने 41 के कुल स्कोर पर बाबर आजम को आउट कर पैवेलियन भेज दिया, वह 26 गेंदों पर 23 रन ही बना सके। इमाम की पारी का अंत अक्षर पटेल ने एक शानदार थ्रो से किया। वह 26 गेंदों पर 10 रन कर रन आउट हो गए।

रिजवान, सऊद और खुशदिल की पारियां भी पाकिस्तान के लिए बेकार  
बीच के ओवरों में पाकिस्तानी टीम ने विकेट तो नहीं खोया, लेकिन रन रेट काफी कम रहा। रिजवान और शकील ने तीसरे विकेट के लिए 104 रनों की साझेदारी की। अक्षर ने रिजवान को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा और फिर पाकिस्तान की टीम लगातार विकेट खोती रही। रिजवान ने 77 गेंदों पर 46 रन बनाए। कुछ देर बाद शकील को पांड्या ने आउट कर दिया। सलमान आगा 19, तैयब ताहिर 4, शाहीन शाह अफरीदी बिना खाता खोले आउट हो गए। अंत में खुशदिल शाह ने कुछ लड़ाई लड़ने की कोशिश की। वह टीम के आखिरी विकेट के तौर पर आउट हुए। हर्षित राणा ने उन्हें अपना शिकार बनाया। खुशदिल ने 39 गेंदों पर 38 रन बनाए जिसमें दो छक्के शामिल रहे। नसीम शाह ने 14 रन बनाए। सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज सउद शकील रहे उन्होंने 76 गेंदों पर 62 रनों की पारी खेली। भारत के लिए कुलदीप यादव ने तीन, पांड्या ने दो विकेट लिए। राणा, अक्षर और रवींद्र जडेजा के हिस्से एक-एक विकेट आया।

रोहित और गिल की मजबूत शुरुआत ने रखी जीत की नींव 
242 रनों के टारगेट का पीछा कर रही टीम इंडिया को कप्तान रोहित और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दी। हालांकि 31 के स्कोर पर शाहीन शाह अफरीदी की यॉर्कर ने ले में दिख रहे रोहित शर्मा की पारी का अंत कर दिया। वह 15 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 20 रन बनाकर आउट हो गए। इसी के साथ रोहित ने बतौर ओपनर अपने 9000 रन पूरे किए जिसके लिए उन्होंने 181 पारियां लीं। वह पारियों के हिसाब से सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहल सचिन तेंदुलकर के नाम ये रिकॉर्ड था। सचिन ने 197 पारियों में ये मुकाम हासिल किया था। शुभमन गिल 52 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन बना कर आउट हुए। 

विराट और श्रेयस की शानदार पारी ने जीत तक पहुंचाया 
गिल के आउट होने के बाद कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ मिलाकर मजबूत साझेदारी की। अय्यर और कोहली ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। दोनों ने मिलकर 114 रन बनाए। अय्यर 67 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्के की मदद से 56 रन बनाने में सफल रहे। अय्यर को खुशदिल ने आउट किया। इसके बाद बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या आठ रन ही बना सके।

कोहली का वनडे में 51वां शतक
कोहली शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन टीम को जीत के लिए ज्यादा रन भी नहीं चाहिए थे। हालांकि, अक्षर पटेल ने एक-एक रन लेकर कोहली को शतक बनाने का पूरा मौका दिया और विराट ने 43वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका मार अपना 51वां वनडे शतक पूरा किया। वह 100 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 111 गेंदों का सामना कर 11 चौके मारे। अक्षर तीन रन बनाकर नाबाद रहे।

ये भी पढ़ें...
 

img
img
Advertise with Us Terms & Conditions Grievance Redressal Policy Contact Us Cookie Policy Privacy Policy Sitemap

Copyright © 2025 News Express Live. All Rights Reserved