आखिरी शेसन में लौटी बाजार में बहार, सेंसेक्स 266 अंक चढ़कर बन्द, निफ्टी 25500 के पार।
शेयर मार्केट में आई आखिरी चरण में दिखी तेजी।
3 months ago
Written By: अरसद खान
लखनऊ। शेयर बाजार में आज मंगलवार को आखिरी सेशन में लौटी खरीदारी से रौनक देखने को मिली. बाजार के प्रमुख इंडेक्स मजबूत बढ़त के साथ बंद हुए हैं. सेंसेक्स 266 अंक उछलकर 83708 पर बंद हुआ है. निफ्टी भी 61 अंक चढ़कर 25522 पर बंद हुआ है.
निफ्टी में कोटक बैंक का शेयर 3.4% की बढ़त के साथ टॉप गेनर रहा, जबकि टाइटन का शेयर 5.8% की गिरावट के साथ टॉप लूजर रहा. डॉ रेड्डीज भी 2% की कमजोरी के साथ टॉप लूजर्स में से एक रहा.
बाजार में सबसे ज्यादा खरीदारी बैंकिंग, फाइनेंशियल, रियल्टी और आईटी सेक्टर में दर्ज की गई. वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा, मेटल और मीडिया सेक्टर में बिकवाली दर्ज की गई ।